विश्व शौचालय दिवस : इंदौर में शौचालयों के सामने एक लाख से ज्यादा लोगों ने ली सेल्फी |

विश्व शौचालय दिवस : इंदौर में शौचालयों के सामने एक लाख से ज्यादा लोगों ने ली सेल्फी

विश्व शौचालय दिवस : इंदौर में शौचालयों के सामने एक लाख से ज्यादा लोगों ने ली सेल्फी

:   Modified Date:  November 19, 2024 / 09:08 PM IST, Published Date : November 19, 2024/9:08 pm IST

इंदौर (मध्यप्रदेश), 19 नवंबर (भाषा) देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में विश्व शौचालय दिवस पर मंगलवार को चलाए गए अनूठे अभियान के तहत एक लाख से ज्यादा लोगों ने शौचालयों के सामने अपने मोबाइल फोन से सेल्फी खींची।

अधिकारियों ने बताया कि इंदौर नगर निगम द्वारा ‘शौचालय सुपर स्पॉट’ के नाम से चलाए गए इस अभियान का उद्देश्य शहर के 700 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों और मूत्रालयों के साथ ही झुग्गी बस्तियों में घरों के भीतर बने शौचालयों की साफ-सफाई और रख-रखाव को प्रोत्साहित करना था।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘इंदौर, देश का इकलौता शहर है जो सार्वजनिक शौचालयों में स्वच्छता की गारंटी देकर लोगों से अपील कर रहा है कि वे इनका उपयोग करें और सुविधाओं से संतुष्ट होने पर इनके बाहर सेल्फी खींचें।’’

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हुए ‘शौचालय सुपर स्पॉट’ अभियान के तहत मंगलवार रात नौ बजे तक 1,02,272 लोग शौचालयों के सामने सेल्फी खींच चुके थे।

इंदौर, राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सात बार अव्वल रहा है।

भाषा हर्ष खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)