राजगढ़ :#IBC24Jansamwad Rajgarh इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।
#IBC24Jansamwad Rajgarh: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के राजगढ़ में IBC24 का जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं और शासकीय अधिकारियों से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के कई नेताओं ने शिरकत की। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण IBC24 पर देखा जा सकता है।
#IBC24Jansamwad Rajgarh: कार्यक्रम की शुरुआत लाडली बहना योजना पर चर्चा के साथ हुई। पहले सेशन में लाडली बहना योजना पर चर्चा के करने के लिए महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव और साथ में जिला महामंत्री नीलम सक्सेना रही। इस दौरान IBC24 की एंकर ने जिला महिला बाल विकास अधिकारी सुनीता यादव से लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी मांगी। इस दौरान सुनीता यादव ने लाडली बहना योजना से जुड़ी तमाम जानकारियां कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से साझा की। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने भी सुनीता यादव से योजना को लेकर सवाल किए और उन्होंने इन सब सवालों का जवाब दिया।
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSfm7ycDmf8Gxi9E8bLDfqIbk7F_42ugu2-ShwhNBl2mnRmwBw/viewform?pli=1
इंदौर में तेल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग…
8 hours ago