To make malnutrition free state: भोपाल। मध्य प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने का बीड़ा महिला एवं बाल विकास ने उठाया है। बच्चों की निगरानी करने के लिए विभाग नया अभियान शुरू करने जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग 10 दिवसीय मासिक शारीरिक माप अभियान शुरू कर रहा है। इसके तहत हर माह 11 तारीख से अगले 10 दिन तक आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का शारीरिक माप लिया जाएगा। महिला बाल विकास विभाग ने इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़ें- इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों की तलाश में जुटी सरकार, जानिए ऐसा क्या करना चाहती है सरकार
To make malnutrition free state: बाल विकास परियोजना अधिकारियों को परियोजना क्षेत्र के 10 आंगनबाड़ी केंद्रों में हर माह पांच-पांच बच्चों का रेंडम शारीरिक माप लेकर पुष्टि करने को कहा है। वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी को अभियान अवधि में 10 आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट देनी होगी। मध्य प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। वैसे हर माह बच्चों का माप लिया जाता है पर अब माह के 10 दिन नियमित रूप से माप लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- राजधानी में लगातार बारिश से बढ़ रहा जलस्तर, इस बांध के खोले गए कई गेट, मनमोहक नजारा देखने पहुंचे सैलानी
To make malnutrition free state: इस अभियान के तहत बच्चों के स्वास्थ्य में होने वाले सुधार की लगातार निगरानी हो सकेगी। वहीं कुपोषित बच्चों का एकदम सही चिह्नांकन भी किया जा सकेगा। अभियान के दौरान बच्चे का वजन लिया जाएगा। उनकी लंबाई और ऊंचाई मापी जाएगी। इसके आधार पर उनके पोषण स्तर का निर्धारण किया जाएगा। फिलहाल महिला बाल विकास ने निर्देश दिए है कि अभियान में बच्चों का माप लेने वाले मैदानी अमले को अन्य किसी काम में न लगाया जाए।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें