टीकमगढ़। Court Ke Bahar Mahila Ki Pitai Ka Video : मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जहां जिला न्यायालय परिसर में महिला से मारपीट की गई है। महिला के पति समेत वकीलों ने पिटाई की है। बता दें कि पति को तलाक देने के नोटिस को लेकर मामले में महिला जिला न्यायालय गई थी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़िता ने देहात थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पति समेत 3 वकीलों पर FIR दर्ज हुई है। ये पूरा मामला देहात थाना क्षेत्र का है।
Court Ke Bahar Mahila Ki Pitai Ka Video : वीडियो में साफतौर से देखा जा रहा है कि न्यायालय के बाहर उपस्थित कुछ लोग महिला से झगड़ा कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग महिला पर थप्पड़ों की बरसात और वहां रखे गाड़ियों के टायर उठाकर मारपीट कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोग महिला की साड़ी तक खींचते नजर आ रहे हैं। महिला जोर जोर से चिल्लाती हुई नजर आ रही है।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
5 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
11 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
13 hours ago