Winter session of MP Legislative Assembly will begin from December 19

शीतकालीन सत्र की तारीखों की घोषणा के बाद शुरू हुई बयानबाजी, इस दिग्गज नेता ने ट्वीट कर कही ये बात…

Winter session of MP Legislative Assembly : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: November 21, 2022 10:50 am IST

भोपाल : Winter session of MP Legislative Assembly : मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर शुरू होकर 23 दिसंबर तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय ने रविवार देर शाम इसकी अधिसूचना जारी की है। सत्र की अधिसूचना जारी होते ही मप्र में सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर लीडर सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा।

यह भी पढ़ें : पहले भी कई कांड कर चुके हैं रेप केस में फंसे विधायक! महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला है दर्ज 

सज्जन सिंह वर्मा ने किया ट्वीट

Winter session of MP Legislative Assembly :  सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा है – 5 दिनों के विधानसभा सत्र में किसकी बात सुनोगे शिवराज? युवाओं की नौकरी की बात करेंगे, कि किसानों की?? विधानसभा चलाने से क्यों डर लगता है?? करो महीने 2 महीने का सेशन और दो जनता के सारे जवाब!!

यह भी पढ़ें : ‘दृश्यम 2’ से भी खतरनाक होगी अजय देवगन की ये फिल्म, टीजर देखकर थर-थर कांपने लगेंगे… 

चर्चा के वक्त करते हैं हंगामा : डॉ.नरोत्तम मिश्रा

Winter session of MP Legislative Assembly :  वहीं विधानसभा सचिवालय से शीतकालीन सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद संसदीय कार्यमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा – कांग्रेस के लोग सत्र में चर्चा करते नहीं। चर्चा के वक्त हंगामा करते हैं। जहां हंगामा करना चाहिए वहां चर्चा करते हैं। ये अति महत्वपूर्ण सत्र है वो जो भी जनहित के मुद्दे विधि सम्मत तरीके से उठाना चाहें सरकार तैयार है।

यह भी पढ़ें : मैदानगढ़ी के तालाब में छिपा है श्रद्धा की हत्या का पूरा सबूत? जंगल में मिली श्रद्धा की खोपड़ी और हड्डियां

21 नवंबर से शुरू होगा प्रश्न लगना

Winter session of MP Legislative Assembly :  संसदीय कार्यमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने बताया मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र 19 से 23 दिसंबर तक चलेगा। 21 नवंबर से प्रश्न लगना शुरु हो जाएंगे। एक सप्ताह का यह सत्र होगा। इसमें पांच बैठकें होंगी, प्रश्नकाल, शून्यकाल, ध्यानाकर्षण के माध्यम से जनहित से जुडे़ मुद्दे सदस्य गण उठा सकेंगे। द्वितीय अनुपूरक बजट भी इस सत्र में आएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers