VD Sharma will become the next CM of the MP? : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है लेकिन मतगणना दिन यानि 03 दिसंबर से ही सीएम किसे बनाया जाए इस बात पर सस्पेंस बना हुआ था। सीएम को लेकर लगातार दिल्ली में मंथन और बैठकों का दौर भी चला। हालांकि आज मध्यप्रदेश की प्रजा को अपना मुखिया मिल जाएगा। शाम 4 बजे भोपाल में विधायक दल की बैठक होनी है जिसके बाद नए सीएम का ऐलान होगा। बता दें कि बीजेपी ने तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए हैं जो विधायक दल की बैठक लेंगे। बीजेपी के सभी विधायक भोपाल पहुंच रहे हैं।
VD Sharma will become the next CM of the MP? : बता दें कि आज शाम 4 बजे प्रदेश मुख्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी जिसमें नए सीएम का ऐलान होगा। सीएम पद की रेस में शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल हैं।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं। सवाल ये उठता है कि अगर वीडी शर्मा एमपी के अगले मुख्यमंत्री बनते हैं तो फिर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की कमान किसे मिलेगी? हालांकि इस पद के लिए कई नाम सामने हैं। जैसे की कैलाश विजयवर्गीय, कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। साथ ही बीजेपी के सीनियर लीडर भी हैं। इस मामले में कैलाश विजयवर्गीय भी प्रदेशाध्यक्ष की सूची में शामिल हो सकते हैं।
वहीं दूसरा नाम चार बार के सांसद राकेश सिंह का है। राकेश सिंह ने विधानसभा चुनाव 2023 में कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरूण भनोत को हराया है। इतना ही नहीं राकेश सिंह पहले भी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रहे चुके हैं। तो इस मामले में उनको प्रदेशाध्यक्ष पद का अनुभव भी है। वीडी शर्मा के पहले राकेश सिंह ही मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष थे।
प्रहलाद पटेल का नाम भी सीएम पद के लिए जोरशोर से चल रहा है। अगर प्रहलाद पटेल की जगह वीडी शर्मा सीएम बनते हैं तो प्रहलाद पटेल भी बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बन सकते हैं। प्रहलाद पटेल 5 बार सांसद रह चुके हैं। साथ ही मोदी मंत्रिमंडल में वह कई महत्वपूर्ण जिम्मदारी निभा चुके हैं। प्रहलाद पटेल का नाम बड़े नेताओं की सूची में शामिल है। इतना ही नहीं राजनीतिक करियर की बात करें तो विधायक से लेकर केंद्रीय मंत्री तक की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
3 hours ago