भोपाल। Will protest in front of NHM office today 18 अप्रैल से अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के 32,000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अनिश्चितकालीन क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। 2013 से लगातार अपनी मुख्य मांगों को लेकर शासन प्रशासन से मांग कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी शासन का इनकी ओर ध्यान नहीं है। वहीं संविदाकर्मियों का कहना है कि “अब आज यानी 1 मई मजदूर दिवस को यह एनएचएम के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। इनके अनुसार 2018 में भी 42 दिन की हड़ताल की गई थी।
Read More: पत्नी की जगह सास हुई प्रेग्नेंट, दामाद संग मना ली हनीमून, खुलासे के बाद हुआ तलाक!
Will protest in front of NHM office today उस दौरान मुख्यमंत्री ने खुद स्वीकार किया था कि संविदा एक शोषण प्रथा अन्याय पूर्ण व्यवस्था है। इसे समाप्त किया जाएगा। 5 जून 2018 को सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा एक नीति पारित की गई थी। रेगुलर कर्मचारियों के समकक्ष 90 फीसदी वेतनमान दिया जाए, लेकिन एनएचएम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को उस नीति का लाभ आज तक नहीं दिया गया है। वह सिर्फ घोषणा बनकर रह गई है।
Bhopal News : घर में जिंदा जले दंपति। हत्या या…
5 hours ago