Man elopes with girlfriend
ग्वालियरः Wife Love With Another Boy जिले के मुरार में शख्स ने युवती को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेंद्र और युवती ने परिजनों को बिना बताए कोर्ट मैरिज कर ली थी, लेकिन कोर्ट मैरिज के बाद युवती को आरोपी सुरेंद्र के शादीशुदा होने का पता चला। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read More: सहमति से संबंधों में साथी की जन्मतिथि के न्यायिक सत्यापन की कोई जरूरत नहीं: अदालत
Wife Love With Another Boyवहीं, इसके बाद युवती नाराज हो गई और इस दौरान युवती का एमपी ऑनलाइन की दुकान चलाने वाले कुलदीप से मेलजोल बढ़ गया, जिससे आरोपी सुरेंद्र नाराज था। सोमवार को आरोपी अपने साथियों के साथ ग्वालियर आया और युवती के कुलदीप के पास बैठा देख भड़क गया। इस दौरान कुलदीप और आरोपियों के बीच मारपीट भी हुई।
वहीं, बौखलाए आरोपी ने फायर कर दिया, जिससे गोली युवती के कंधे और पीठ पर लगी है फायरिंग के बाद आरोपी फरार हो गए। वारदात के बाद युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस ने बाद में आरोपी और उसके दो साथियों को पकड़ लिया..और जांच में जुटी है।
Read More: अगले महीने कम हो सकता है पेट्रोल-गैस का दाम, जानिए कैसे होगा कीमतों में कमी