ग्वालियर। Madhya pradesh hindi news : मध्यप्रदेश के ग्वालियर के एक कथावाचक पति पर उसकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित पत्नी ने पुलिस को बताया है कि कथावाचक पति के शिष्य घर में रहकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। कथावाचक पति को बताने पर वहां उनके साथ सोने के लिए कहता है। मोह माया त्यागने वाला कथावाचक दहेज मांगता है। कथावाचक के शिष्य घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में छेड़छाड़ करते हुए कैद हुए हैं। वहीं पुलिस ने उसकी शिकायत पर कथावाचक पति और उसके 4 शिष्यों पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: रविशंकर विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जून से, इस बार भी ऑनलाइन परीक्षा देंगे छात्र
Madhya pradesh hindi news : दरअसल हजीरा थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़ित महिला की शादी 8 दिसंबर 2020 को हजीरा के रहने वाले कथावाचक से हुई थी। कुछ समय तक तो ठीक चला लेकिन शादी होने के अगले ही दिन उसका असली चेहरा सामने आ गया। पति, सास, ससुर, ननद और दादा ससुर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। समाज के लोगों को जोड़कर पंचायत की। महिला थाने में भी शिकायत की। लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई।
Madhya pradesh hindi news : माता-पिता की इज्जत के लिए सब कुछ सहती रही। लेकिन हद तब हो गई। जब पति अपने चार शिष्यों को घर ले आया। जहां उसके शिष्य उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे और पति उनके साथ सोने के लिए कहने लगा। शिष्य और पति से प्रताड़ित होकर पत्नी पुलिस थाने पहुंची।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: गरज-चमक के साथ यहां होगी हल्की बारिश, इस दिन दस्तक देगा मानसून
जहां पीड़ित महिला ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज समय है जिसमें शिष्य उसके साथ छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं। वही उसने पति सहित चारों शिष्य की शिकायत थाने में की है। फिलहाल पुलिस ने उसकी शिकायत पर कथावाचक पति और चारों से शिष्य के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।
मप्र : ईडी ने क्रिकेट और टेनिस की सट्टेबाजी के…
9 hours ago