भोपाल। Bhopal Samachar in Hindi : देर रात राजधानी भोपाल की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए भारी पुलिस बल नजर आया है। पुलिस की बड़ी कॉम्बिंग गश्त के चलते रातभर बदमाशों पर कार्रवाई की गई। सभी थाना क्षेत्र में एक साथ कार्रवाई हुई। इतना ही नहीं स्थाई वारंटी और जिलाबदर अपराधियों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस अधिकारियों सहित 500 जवानों ने शहर के अलग-अलग इलाकों में कॉम्बिंग गश्त की। कमिश्नरी प्रणाली लागू होने के बाद 11वीं बार कॉम्बिंग गश्त देखी गई।