Why did you lose from the tribal seat in 2018?

#IBC24Jansamwad : आप 2018 में आदिवासी सीट से क्यों पिछड़ गए थे? IBC24 के एंकर ने कर दी विवेक बंटी साहू की बोलती बंद

#IBC24Jansamwad : आप 2018 में आदिवासी सीट से क्यों पिछड़ गए थे? IBC24 के एंकर ने कर दी विवेक बंटी साहू की बोलती बंद Why did you lose from the tribal seat in 2018?

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2023 / 03:47 PM IST
,
Published Date: August 21, 2023 3:47 pm IST

#IBC24Jansamwad : छिंदवाड़ा| इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

Read More: #IBC24 Jansamwad chhindwara : ’15 महीने मुख्यमंत्री रहने के बाद भी छिंदवाड़ा निगम को 15 पैसे नहीं दिए’ विवेक बंटी साहू ने खोली कांग्रेस सरकार की पोल 

#IBC24Jansamwad: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

Read More: #IBC24Jansamwad: ‘विवेक बंटी साहू ने गिनाए छिंदवाड़ा की जनता को मिल रही सरकारी योजनाओं की लिस्ट’ कांग्रेस विधायक की हो गई बोलती बंद 

#IBC24Jansamwad: जब विवेक बंटी साहू से 2018 के चुनाव के बारे में बात की गई की 018 में आदिवासी सीट से क्यों पिछड़ गए तो उन्होंने कहा कि कमलनाथ की सरकार के समय किसानों की कर्जा माफी के नाम पर झूठ बोला गया, युवा साथियों को 4 हजार बेरोजगारी भत्ते के नाम पर झूठ बोला, स्वसहायता समूह की बहनों को कर्जा माफी के नाम पर झूठ बोला गया जिस वजह से हमारी पार्टी पिछड़ गई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें