Gwalior News in hindi : ग्वालियर। ग्वालियर में मुस्लिम युवक से तलवे चटवाने के बाद अब आदिवासी परिवार के साथ बर्बरता का एक और मामला सामने आया है। जिसमें आदिवासी परिवार की जमीन को ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील के दबंग लोग कब्जा कर रहे हैं। ये सारा मामला भितरवार के गोहिंदा का है। जिसमें जमीन हड़पने के लिए आदिवासियों के साथ मारपीट की जा रही है।
Gwalior News in hindi : आदिवासियों का आरोप है। उन्हें जूते चप्पल की माला पहनाई, बंदूक के बट से पीटा, झोपड़ी में लगाई आग। जिसके बाद देर रात आदिवासी लोग पुलिस थाना भितरवार पहुंचे है। जिनके हंगामा करने के बाद भितरवार थाना पुलिस ने नानू तिवारी सहित चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी ग्वालियर राजेश चंदेल के मुताबिक आदिवासियों को धमकाने के मामला सामने आया है। जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वही घटना से पहले नानू तिवारी का धमकाने वाला वीडियो भी सामने आया है।
वहीं पीड़ित मोहसिन खान ने आईबीसी24 से बातचीत की। जिसके बाद उसने बताया कि मेरे साथ इन्होंने बहुत ही अश्लील हरकत की है। बहुत की मारा, तलवे चटवाएं, गंदी गंदी गालियां दी। ऐसी हरकतें की जिसे मैं बयान भी नहीं कर सकता हूं। ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलाना चाहता हूं। जिससे किसी दूसरे के साथ ऐसा कुछ न हो। 3 गाड़ियों के साथ मेरा अपहरण किया था।