MP civic elections results 2022 : भोपाल। मध्य प्रदेश में दूसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव में शामिल 214 निकायों में आज सुबह नौ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इसमें पांच नगर निगम मुरैना, रतलाम, देवास, रीवा और कटनी, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद शामिल हैं। 〈>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<〉
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी में मिले ढांचे के अध्ययन की पीआईएल खारिज, हाईकोर्ट ने कही ये बड़ी बात
पहले चरण में 11 नगर निगमों के परिणाम घोषित हुए थे। इनमें सात में भाजपा, तीन कांग्रेस और एक स्थान पर आम आदमी पार्टी का महापौर चुना गया है। इसे देखते हुए सबकी नजर दूसरे चरण में शामिल नगर निगमों के परिणाम पर है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
सुबह नौ बजे से मतगणना पोस्टल मतपत्रों की गिनती से प्रारंभ होगी। उसके बाद मशीन ईवीएम से मतगणना शुरू होगी। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बल तैनात किया गया है। मुरैना में अति सतर्कता बरती जा रही है। प्रत्याशी और उनके अधिकृत अभिकर्ता के अलावा किसी को भी मतगणना केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।
यह भी पढ़ें: पहले बच्चे के साथ किया कुकर्म, फिर कर दी हत्या, शव को आंगन में दफनाया, पुलिस भी देखकर हैरान
महापौर पद के लिए 44 और पार्षद पद के 15 हजार 324 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था। परिणाम की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी हट जाएगी। पंचायत के परिणाम घोषित होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता हट चुकी है।
यह भी पढ़ें: महापौर चुने जाने के बाद पार्षदों में MIC सदस्य बनने की होड़, सभापति के लिए भी शुरू हुई जोड़-तोड़
नगरपालिक निगम- कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना में मतगणना होगी.. नगरपालिका परिषद -बैरसिया, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, रायसेन, बेगमगंज, मंडीदीप, आष्टा, सिरोंज, खरगोन, बड़वाह, सनावद, शिवपुरी, चंदेरी, चौरई, परासिया, बालाघाट, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, जावरा, शुजालपुर, आगर-मालवा, देवरी, बीना, नौगांव, महाराजपुर, हटा, टीकमगढ़, सीधी, मैहर, नर्मदापुरम, पिपरिया, सिवनी मालवा, मुलताई, धनपुरी, अनूपपुर, पसान, भिंड, गोहद और सबलगढ़ में मतगणना होगी.. नगर परिषद- कुरावर, बोड़ा, पचोर, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर, तलेन, छापीहेड़ा, सांची, गैरतगंज, औबेदुल्लागंज, सुल्तानपुर, उदयपुरा, जावर, कोठरी, इछावर, नसरूल्लागंज, बुदनी, रेहटी, शाहगंज, कुरवाई, लटेरी, शमशाबाद, कसरावद, करही पाड़ल्याखुर्द, बिस्टान, मूंदी, पंधाना, माण्डवा, मेघनगर, ठीकरी, निवाली बुजुर्ग, चाचौड़ा बीनागंज, कुंभराज, आरोन, मधुसूदनगढ़, बैराढ़, कोलारस, करेरा, पिछोर, पोहरी, मगरौनी, मुंगावली, ईसागढ़, पिपरई, भांडेर, सेवढ़ा, इंदरगढ़, शाहपुरा, मझौली, कटंगी, पाटन, बड़कुही, लोधीखेड़ा, पिपलानारायणवार, चांदामेटा बुटारिया, बिछुआ, चांद, न्यूटन चिखली, छपारा, केवलारी, कटंगी, लांजी, बरही, तराना, माकड़ोन, उन्हेल, नयागांव, जावद, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, सरवनिया, महाराज, मनासा, कुकड़ेश्वर, रामपुरा, अठाना, नामली, पिपलौदा, बड़ावदा, धामनोद, पानखेड़ी, अकोदिया, पोलायकलाँ, कानड़, नलखेड़ा, सुसनेर, सोयतकलाँ, बड़ागांव, मल्हारगढ़ में..।