उज्जैन। Ujjain Video Viral : अपने कार्यों की सफलता के लिए लोग भगवान से मन्नतें मांगते हैं। जब उनके कार्य पूर्ण हो जाते हैं तो लोग मांगी हुई मन्नत को पूरा करते हैं। उज्जैन जिले से एक खास खबर सामने आई है। जहां मन्नत पूरी होने पर युवक को 10 लाख से अधिक राशि से तोला गया। इतना ही नहीं तोली गई राशि का संपूर्ण दान मंदिर में कर दिया गया। ये मामला बड़नगर तहसील का है।
बता दें कि बड़नगर के रहने वाले चतुर्भुज जाट पेशे से किसान हैं। उन्होंने चार साल पहले 30 साल के बेटे वीरेंद्र जाट के लिए श्री सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में मन्नत मांगी थी। तय किया था कि मन्नत पूरी होती है, तो बेटे के वजन के बराबर पैसे मंदिर में दान करेंगे। चतुर्भुज ने मन्नत के बारे में तो नहीं बताया, यह जरूर कहा कि मन्नत पूरी हो गई है।
चतुर्भुज जाट ने गुरुवार को तेजाजी दशमी के दिन बेटे को नोटों की गडि्डयों में तौलना तय किया। इसके लिए 10-10 के नोटों की एक हजार से ज्यादा गडि्डयां इकट्ठा कीं। मंदिर में बड़ा तराजू भी मंगवाया गया। एक तरफ बेटे वीरेंद्र जाट को बैठाया, दूसरी तरफ थैलियों में नोटों के बंडल रखे गए थे। तराजू में वीरेंद्र के वजन के बराबर करीब एक हजार सात गडि्डयां रखी गई थीं। गिनने पर यह राशि 10 लाख 7 हजार निकली। इस रकम को तेजाजी मंदिर के निर्माण कार्य के लिए दान कर दिया गया।
Mil Gaya Chori Hua Shivling : भक्तों से दूर न…
2 hours agoबीटीआर में हाथियों की मौत जहर से नहीं हुई: अधिकारी
13 hours ago