When the DJ stopped on the son's birthday, the mother was shocked |

बेटे के जन्मदिन पर बंद हुआ DJ तो बौखला गई मां, उठाया यह खौफनाक कदम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: August 4, 2022 5:21 pm IST

woman ate poison : छतरपुर – मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला ने बेटे के जन्मदिन पर डीजे बंद करने से खफा होकर खुदखुशी करने का प्रयास किया। महिला ने गुस्से में जहर खा लिया, तत्पश्चात, जिसके बाद घर वाले महिला को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे , जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मामला छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना इलाके के गुरसारी गांव का है। कहा जा रहा है कि महिला के बेटे का जन्मदिन था, इस के चलते घर में ही डीजे बज रहा था तथा लोग डांस कर रहे थे। मगर रात के समय सास-ससुर ने डीजे की तेज आवाज से गुस्से में आकर गाली-गलौज की तथा डीजे बंद करा दिया। महिला को सास-ससुर के बर्ताव से दुख पहुंचा तथा खुलकर बेटे का जन्मदिन का जश्न न मना पाने का सोचकर उसने जान देने का प्रयास किया। अगले दिन बहू ने गुस्से में सास-ससुर से झगड़ा किया और बाद में यह खौफनाक कदम उठा लिया । >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, दिल्ली में कल करेगी देशव्यापी प्रदर्शन

सास-ससुर का बयान

woman ate poison :  महिला के सास-ससुर ने बताया कि रात बहुत हो चुकी थी। आस पड़ोस के लोगों को भी डीजे की तेज आवाज से दिक्कत हो रही थी, इसलिए डीजे बंद कराने के लिए बोला था। अगले दिन बहू सभी लोगों को उल्टा-सीधा बोलने लगी, जिसके बाद झगड़ा हो गया । गुस्से में आकर बहू ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। वहीं सास-ससुर ने कहा कि बहू हम लोगों को झूठे केस में फंसाने का प्रयास कर रही है।हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें