woman ate poison : छतरपुर – मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक महिला ने बेटे के जन्मदिन पर डीजे बंद करने से खफा होकर खुदखुशी करने का प्रयास किया। महिला ने गुस्से में जहर खा लिया, तत्पश्चात, जिसके बाद घर वाले महिला को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे , जहां उसका उपचार किया जा रहा है। मामला छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना इलाके के गुरसारी गांव का है। कहा जा रहा है कि महिला के बेटे का जन्मदिन था, इस के चलते घर में ही डीजे बज रहा था तथा लोग डांस कर रहे थे। मगर रात के समय सास-ससुर ने डीजे की तेज आवाज से गुस्से में आकर गाली-गलौज की तथा डीजे बंद करा दिया। महिला को सास-ससुर के बर्ताव से दुख पहुंचा तथा खुलकर बेटे का जन्मदिन का जश्न न मना पाने का सोचकर उसने जान देने का प्रयास किया। अगले दिन बहू ने गुस्से में सास-ससुर से झगड़ा किया और बाद में यह खौफनाक कदम उठा लिया । >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
woman ate poison : महिला के सास-ससुर ने बताया कि रात बहुत हो चुकी थी। आस पड़ोस के लोगों को भी डीजे की तेज आवाज से दिक्कत हो रही थी, इसलिए डीजे बंद कराने के लिए बोला था। अगले दिन बहू सभी लोगों को उल्टा-सीधा बोलने लगी, जिसके बाद झगड़ा हो गया । गुस्से में आकर बहू ने जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। वहीं सास-ससुर ने कहा कि बहू हम लोगों को झूठे केस में फंसाने का प्रयास कर रही है।हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
MP News: ऑफिस गर्ल से पति का चक्कर, शक में…
3 hours ago