Intercast marriage news 2022 : मध्यप्रदेश के डिंडौरी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। परिवार की मर्जी के बगैर शादी करने वाली एक महिला को मायकेवाले तो पहले ही भुला बैठे थे। पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने भी दुत्कार दिया। हालत ये हो गई कि महिला की बेटी की मौत पर उसे परिवारवालों का कंधा तक नहीं मिला।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
डिंडौरी की रहने वाली पूजा का अंतिम संस्कार उसकी दस साल की बहन ने किया। दरअसल, मृतका पूजा की मां अलका ने प्रदीप से अंतर्जातीय विवाह किया था। लेकिन प्रदीप के परिवार ने रिश्ता तोड़ लिया। दस साल पहले पति प्रदीप की मौत हो गई। अलका ने किसी तरह अपनी बेटी पूजा की शादी की लेकिन पति ने छोड़ दिया तो पूजा मां और बहन के साथ रहने लगी। पिछले कुछ दिन से बीमार होने के कारण पूजा की मौत हो गई। अलका ने अपने ससुराल वालों से मदद मांगी लेकिन वो देखने तक नहीं आए।
Read more : फोन टैप पर बवाल, आरोप संगीन.. उठे सवाल! टैप कांड पर फिर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत
परिवार की बेरुखी के बाद समाज की मदद से किसी तरह मृतका पूजा का अंतिम संस्कार हो सका। हैरानी ये है कि अंतर्रजातीय विवाह का इस परिवार को वो खामियाजा भुगतना पड़ रहा है कि ससुराल में करोड़ों की प्रॉपर्टी होने के बाद भी दाने-दाने को मोहताज हैं।
Gang Rape With Women In Rewa : दो युवकों ने…
6 hours ago