Umang Singhar's statement on atrocities against Hindus in Bangladesh

Umang Singhar Latest Statement : ‘पीएम मोदी करें प्लान तैयार..’ यहां प्रदर्शन करने से क्या होगा? चलो बांग्लादेश, उमंग सिंघार ने क्यों कहा ऐसा..

Umang Singhar Latest Statement : नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के लिए प्लान तैयार करें कांग्रेस साथ है।

Edited By :  
Modified Date: December 5, 2024 / 01:39 PM IST
,
Published Date: December 5, 2024 1:39 pm IST

भोपाल। Umang Singhar Latest Statement : बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। जिसका विरोध पूरे भारत में देखा जा रहा है। बांग्लादेश में हो रहा हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर बुधवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में हिंदू संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं भोपाल और इंदौर जैसे शहरों में आधे दिन बाजार बंद रखा गया। वहीं अब विपक्ष केंद्र सरकार पर हमला बोल रहा है। इस बीच, मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान सामने आया है।

read more : Abhinav Arora New Video Viral : ‘बजरंगबली का वेश और मुख पर सीता-राम..’ अभिनव अरोड़ा का लेटेस्ट वीडियो आया सामने, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स 

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के लिए प्लान तैयार करें कांग्रेस साथ है। बांग्लादेश प्रदर्शन को लेकर कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में अखंड भारत का नक्शा है। आरएसएस और बीजेपी बांग्लादेश को अपना हिस्सा मानती है तो यहां प्रदर्शन करने से क्या होगा? चलो बंगलादेश चलते हैं।

 

बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना के बाद बनी मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़े हैं, हाल में ही इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं और उनकी सुरक्षा के लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि देश की सरकार को वहां रहने वाले हिंदू और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की सुरक्षा और सम्मान का ध्यान रखना चाहिए।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers