Weather Updates in Hindi : भोपाल। मध्यप्रदेश में मानसून की गतिविधियां तेज होने लगी है। मध्यपरदेश के कई इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read More : ट्रक में बंद मिली 53 लोगों की लाशें, शहर में मचा हड़कंप
बता दें मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होने लगा है। गुरुवार को IMD भोपाल समेत प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के इलाकों सहित मालवा, निमाड़ के कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। जबकि रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर और निवाड़ी में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।