weather update: There will be heavy rain in Madhya Pradesh : भोपाल। प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने की वजह से ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया। कई जिलों में आज भी गरज चमक के साथ बारिश के आसार दिखाई दे रहे है। नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर संभाग के जिलों में ओले गिर सकते है। विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, उमरिया में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर, उज्जैन, भोपाल, रीवा, शहडोल, संभाग के जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया।
weather update : There will be heavy rain in Madhya Pradesh : मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में अरब सागर में बना हुआ है। उसके प्रभाव से दक्षिणी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त गोवा से विदर्भ होकर मध्य प्रदेश की सीमा से होते हुए छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ बना हुआ है। हवा का रुख भी दक्षिणी बना हुआ है।
weather update : There will be heavy rain in Madhya Pradesh : हवा के साथ लगातार नमी आने के कारण मध्य प्रदेश के विभिन्न शहरों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो रही है। मंगलवार को भी शाम के समय तेज रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। उधर बेमौसम वर्षा के साथ ओलावृष्टि होने के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
3 hours ago