भोपालः MP Weather Update मध्यप्रदेश में बारिश कराने वाला सिस्टम फिर से एक्टिव हो गया है। यहीं पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में इंदौर, उज्जैन समेत 13 जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं अब प्रदेश में गुलाबी ठंड ने भी दस्तक दे दी है। प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट भी देखी जाने लगी है।
MP Weather Update मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दो वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, एक अरब सागर तो दूसरा बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, ऐसे में प्रदेश में हल्का दबाव पढ़ने की वजह से बारिश की संभावना कही कही दिख रही है। आज इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, सीहोर, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर के अलावा धार और कटनी के साथ-साथ आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग ने दावा किया है कि आने वाले कुछ दिनों में मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा और हल्की बारिश का यह दौर भी खत्म हो जाएगा।
बता दें कि मंगलवार को पश्चिम मध्य प्रदेश के धार जिले में सबसे ज्यादा 67 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के कटनी जिले में सबसे अधिक 120 मिमी बारिश दर्ज हुई। प्रदेश में दिन का अधिकतम तापमान बड़वानी और शहडोल जिले में दर्ज किया गया। वहीं अन्य जिलों के दिन के तापमान भी समान बने रहेंगे।