भोपाल : MP Assembly Session 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज हो चुका है और देखिए आज पहले ही दिन जमकर बवाल भी हुआ। दरअसल सत्र के पहले दिन बैठक व्यवस्था में बदलाव देखने को मिला, तो वहीं आसंदी के बगल में नेहरू जी की तस्वीर की जगह अंबेडकर जी की फोटो लगी थी। जिसपर कांग्रेस के कई विधायकों ने जबरदस्त तरीके से विरोध करते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। जिसपर बीजेपी ने भी पलटवार किया, तो तस्वीरों जंग क्यों हो रही है और कांग्रेस बीजेपी क्यों इसे सियासी रंग दे रहे हैं।
MP Assembly Session 2023 : मंगलवार को मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा सत्र का पहला दिन और पहले ही दिन सदन में खूब बवाल मचा। बवाल मुद्दों को लेकर नहीं एक तस्वीर को लेकर हुआ।
विधानसभा स्पीकर के पीछे आसंदी में लगी इस तस्वीर को लेकर आज खूब बयानबाजी हुई। तीखे प्रहार हुए और पलटवार भी किए गए। तस्वीर में दिखाया गया है कि 15वें विधानसभा सत्र की है जहां दो तस्वीरें लगी थी। एक तरफ महात्मा गांधी जी की और दूसरी तरफ पंडित जवाहर लाल नेहरू की और अब वहां से नेहरू की फोटो हटाकर वहां भीमराव अंबेडकर की फोटो लगाई गई है। नेहरू की तस्वीर हटी तो कांग्रेस ने बवाल काट दिया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर नेहरू जी के अपमान का आरोप लगया और कहा कि, ये बीजेपी है ये वहां गोडसे की तस्वीर भी लगा सकती है।
MP Assembly Session 2023 : वहीं इस मामले पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए ट्वीट किया।
उन्होंने लिखा कि…
नेहरू जी की फोटो हटाया जाना अत्यंत निंदनीय..
अंबेडकर जी की फोटो लगाने का स्वागत करते हैं..
जानबूझकर पंडित नेहरू जी की फोटो हटाना गलत..
दोबारा नेहरू जी की फोटो लगाया जाए: कमलनाथ..
MP Assembly Session 2023 : दरअसल, नेहरू की ये फोटो नई विधानसभा की शुरुआत से यहां लगाई गई थी, बीजेपी विधायक लंबे समय से इस बदलाव की मांग उठाते आ रहे थे। विधानसभा सचिवालय ने आखिर इस पर निर्णय लेते हुए ये परिवर्तन कर दिया। इधर, विपक्ष और खासकर उमंग सिंघार के गोडसे वाले बयान पर बीजेपी नेताओँ ने भी पलटवार किया।