Ashok Nagar Vidhan Sabha Chunav 2023 : भोपाल। आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र का महापर्व है। दोनों राज्यों में 300 विधानसभा सीटों पर मतदान है। एमपी की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर आज प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। मध्यप्रदेश में बीजेपी की ओर से 3 केंद्रीय मंत्री समेत 7 सांसदों को मैदान में उतारा गया है। इतना ही नहीं कई मंत्रियों को किस्मत का फैसला भी आज ईवीएम में कैद हो जाएगा जो 3 दिसंबर खुलेगा। चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी हो चुकी है। 64 हजार 626 पोलिंग बूथ पर पुख्ता सुरक्षा इंतजाम हैं। नक्सल प्रभावित इलाकों में दोपहर तीन बजे तक ही वोटिंग होगी।
Ashok Nagar Vidhan Sabha Chunav 2023 : मध्य प्रदेश में कुल 230 विधानसभा सीटों में सामान्य 148, एससी 35 और एसटी 47 सीटें हैं। वहीं, मतदाओं की संख्या 5,60,58,521 हैइनमें 2,87,82,261 पुरुष मतदाता, 2,71,99,586 महिला मतदाता और 1292 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। 18 से 19 साल के वोटर्स की संख्या 22,34,861 है। 80+ वोटर्स की संख्या 6,37,382 है और 100+ वोटर्स की संख्या 4901 है। वहीं, मैदान में कुल 2533 उम्मीदवार हैं। इनमें 2280 पुरुष और 252 महिला मतदान शामिल हैं। वहीं, एक उम्मीदवार थर्ड जेंडर से है।
Ashok Nagar Vidhan Sabha Chunav 2023 : अगर अशोकनगर की बात की जाए तो यहां तीन शोकनगर, मुंगावली और चंदेरी विधानसभा सीटें आती हैं। जहां 778 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। जिले की तीनों विधानसभा में 631762 मतदाता मतदान करेंगे जिसमें कुल महिला 302646, पुरुष 329095 एवं थर्ड जेंडर 21 मतदाता मतदान करेंगे। सभी मतदान केंद्रों पर हुआ मॉक पोल पूरा 7 बजे से शुरू होगा। मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं को लुभाने कई मतदान केंद्रों को शादी के हॉल जैसा तैयार किया गया है। जिले की तीनो विधानसभा में कुल 37 प्रत्याशियों के लिए मतदान होगा।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे से शुरू हो गई है। हालांकि नक्सल प्रभावित बैहर विधानसभा, लांजी विधानसभा, परसवाड़ा विधानसभा, बिछिया विधानसभा के 47 केंद्र, मंडला विधानसभा के 8 केंद्र, डिंडोरी के 40 केंद्र में दोपहर 3 बजे तक वोटिंग ही वोटिंग होगी।
Ujjain News: बेटे की इच्छा पूरी करने पिता ने खर्च…
10 hours ago