Khandwa Assembly Elections 2023: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मांधाता विधानसभा के पुनासा पहुंचे। जहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा बोले 17 तारीख को ऐसा मतदान करना कि कांग्रेस की बोरिया बिस्तर बांध देना। खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा के पुनासा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने मंच से कहा कि “17 तारीख को ऐसा ऐतिहासिक मतदान करना कि कांग्रेस की बोरिया–बिस्तर बांध के ताला लगाकर ओंकारेश्वर मंदिर के पास नदी में डाल देना।”
इसके साथ ही सिंधिया ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार एक हाथ में आध्यात्मिक विकास और दूसरे हाथ में औद्योगिक विकास लेकर चलती है, हम लगातार विकास के काम कर रहे हैं। बता दे कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मांधाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी नारायण पटेल के पक्ष में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
Khandwa Assembly Elections 2023: हालांकि यहां बीजेपी सभा में भीड़ जुटाने में नाकाम दिखी, एक पल के लिए तो सिंधिया भी खाली कुर्सियां देखकर भौचक रह गए। सभा में मौजूद महिलाओं से पूछते हुए सिंधिया ने लाड़ली बहन योजना की भी जमकर तारीफ की और कहा कि शिवराज जी एकमात्र ऐसे नेता है, जिन्होंने बहनों की चिंता की है। मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने मध्यप्रदेश की रक्षा, मध्यप्रदेश का विकास और मध्यप्रदेश की प्रगति भारतीय जनता पार्टी ने सुनिश्चित की है और आगे भी करेगी।
बाघ अभयारण्य में हाथियों की मौत ‘सरकार की ओर से…
12 hours agoमप्र : फर्जी पहचान के बूते परमाणु ऊर्जा विभाग के…
12 hours ago