Voting on September 27: भोपाल। मध्य प्रदेश में इसी माह 46 नगरीय निकाय में चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। 27 सितंबर को मतदान होगा और 30 सितंबर को नतीजे घोषित किये जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों का निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। नगरीय निकायों का निर्वाचन मतदान ईवीएम से किया जायेगा।
Voting on September 27: नगरीय निकाय चुनाव की तारीख घोषित हो जाने के बाद क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। आपको बता दें कि अब तक 2261 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया। नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब तक 1125 पुरुषों और 1144 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। नगरीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम इस तरीके से बनाया गया है।
Voting on September 27: नगरीय निकाय चुनाव के कार्यक्रम
12 सितंबर तक नामांकन जमा होंगे।
13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।
27 सितंबर को वोटिंग होगी।
30 सितंबर को मतगणना के साथ परिणाम घोषित होंगे।