MP Nagar Nikay Chunav 2023: भोपाल। मध्य प्रदेश में 13 नगर परिषद और 6 नगरीय पालिका में आज मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। चुनाव में 1144 प्रत्याशियों का मतदाता भाग्य तय करेंगे। सिंह ने मतदाताओं से निर्भय होकर मतदान करने का आग्रह किया है। मतदान 20 जनवरी यानी आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक ईव्हीएम से होगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणामों को घोषणा 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी।
राखी सावंत को पुलिस ने किया गिरफ्तार, इस मामले को लेकर ड्रामा क्वीन पर हुई कार्रवाई
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में निर्वाचन होगा। इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी निर्वाचन होगा।
बात करें धार जिले की तो 3 नगर पालिका सहित 6 नगर परिषदों में 166 पार्षद पदों के लिए आज मतदान होने हैं। जिले में कुल 402 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिसमें 2 लाख 90 हजार 654 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 1 लाख 51 हजार 138 पुरूष और 1 लाख 39 हजार 494 महिला मतदाता मतदान करेंगे।
Sarkari Naukri 2023 : एमपी, यूपी समेत इन राज्यों में निकली बंपर भर्ती, जल्द कर लें आवेदन
इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र हैं। कुल मतदाता 5 लाख 7 हजार 308 हैं। इनमें से पुरूष मतदाता 2 लाख 60 हजार 301, महिला मतदाता 2 लाख 46 हजार 969 और 38 अन्य मतदाता हैं। 20 जनवरी को होने वाले मतदान में कुल 1144 अभ्यर्थी पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Gwalior News : पुलिसकर्मी ने 3 युवकों को पीटा |…
3 hours agoपुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान..…
4 hours ago