कुख्यात पप्पू चटका का पुलिस को ओपन चैलेंज, वायरल वीडियो में कहा- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं ना-मुमकिन है |Viral Video of infamous Pappu Chatka says_ don ko Pakdna mushkil hi nahi namumkin hai

कुख्यात पप्पू चटका का पुलिस को ओपन चैलेंज, वायरल वीडियो में कहा- डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं ना-मुमकिन है

कुख्यात पप्पू चटका का पुलिस को ओपन चैलेंज! Viral Video of infamous Pappu Chatka says_ don ko Pakdna mushkil hi nahi namumkin hai

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: September 10, 2021 11:56 pm IST

भोपाल: कुख्यात बदमाश हसीन कुरैशी उर्फ पप्पू चटका के कुछ वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे है, जिसमें वो बेखौफ होकर आंतक मचाता नजर आ रहा है। एक वीडियो में पप्पू चटका फिल्मी सीन की तर्ज पर दो युवकों के साथ जमकर मारपीट कर रहा है। वीडियो में अमिताभ बच्चन की मशहूर फिल्म डॉन का डॉयलॉग भी सुनाई दे रहा है, जिसमें ये कहा जा रहा है कि डॉन को पकड़ना मुमकिन ही नहीं, ना-मुमकिन है। जाहिर है ये पुलिस को सीधी सीधी चुनौती है।

Read More: दिग्विजय सिंह का सबसे बड़ा दुश्मन अगर कोई है, तो वो है उनकी जुबान, RSS की तालिबान से तुलना करने पर भड़कीं उमा भारती

बता दें कि पप्पू चटका की भोपाल पुलिस को हत्या के जुर्म में तलाश है। एक वीडियो में पप्पू चटका का शार्गिद पिंटू उर्फ शाहरुख एक युवक को पाइप से पीट रहा है, वीडियो पप्पू चटका बना रहा है। पीड़ित युवक लगातार छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन उसकी पिटाई जारी रहती है।

Read More: पुलिसकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए युवक ने कर ली खुदकुशी, लिखा- पैसे नहीं देने पर दी थी फंसाने की धमकी

बता दें कि पप्पू चटका पर आरोप है कि उसने 5 सितंबर को अपने 4 साथियों के साथ मिलकर पंचशील नगर में शाहिद खान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। पप्पू चटका तभी से फरार है। वायरल वीडियो पर पुलिस का कहना है कि ये वीडियो मर्डर से पहले के हैं। फिलहाल तो वह फरार है, उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही पप्पू चटका को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read More: देर रात सरकार ने जारी किए IAS अफसरों का तबादला आदेश, देखिए सूची

 
Flowers