Viral video of Harsh firing in the joy of marriage: मुरैना। मध्य प्रदेश के जिले चंबल इलाके में हर्ष फायरिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला चिन्नौनी थाना इलाके के ब्रिज गढ़ी गांव का है। जहां पर एक युवक दूल्हे के पिता की बंदूक से फायर करते हुए नजर आ रहा है। फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि पुलिस अब दावा कर रही है। जल्दी आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
हर्ष फायर को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा मीडिया के माध्यम से सख्ती बरती जा रही है, और आए दिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी हो रही है, उसके बाद भी हर्ष फायर थमने का नाम नहीं ले रहे। अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है,जो चिन्नोंनी थाना क्षेत्र के बृजगढ़ी गांव का बताया जा रहा है।
Viral video of Harsh firing in the joy of marriage: जानकारी के अनुसार पता चला है कि निरारा गांव से बृजगढ़ी में बारात गई थी, वहां दूसरे दिन विदाई से पूर्व थाली व छाती पान की रस्म होती है। उसी समय एक युवक माउजर बंदूक में पहले राउंड भरता है, फिर कॉक करके फायरिंग करता दिखाई दे रहा है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंह नरवरिया का कहना हैं कि हर्ष फायर करने वाले को चिह्नित कर मामला दर्ज किया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।