जबलपुर: village drowned by rain जबलपुर में मंगलवार की शाम से लगातार हो रही बारिश से जिले के कई इलाकों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के चलते जिले भर में नदी नाले उफान पर हैं। छोटे छोटे पुल पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं तो कई जगह मकान जमींदोज हो गए हैं तो वहीं नदी नालों के उफान पर होने के बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पर करते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि जबलपुर में बीते 72 घंटों में 15 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है और अब तक कुल बारिश का आंकड़ा 36 इंच के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने जिले भर में रेड एलर्ट जारी कर दिया है। वहीं भारी बारिश के चलते जबलपुर से पाटन होते हुए तेंदूखेड़ा दमोह मार्ग पर हिरन नदी का पुल डूबने से संपर्क टूट गया है।
Read More: Janjgir News: डोकरी दाई मंदिर में हुई लाखों की चोरी, कैमरे में कैद हुई चोर की तस्वीर
village drowned by rain कटंगी से पाटन जाने वाले मार्ग और कटंगी से मझौली जाने वाले मार्ग पर पुल डूबने से आवागमन बंद हो गया इसके साथ ही हिरन नदी, परियट नदी और सूहार नदी पर बने हुए अनेकों छोटे छोटे पुल डूबने से सैकड़ों गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है।
Follow us on your favorite platform: