मंदसौर: जिले के ग्राम भगोर में माता की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान भक्तों ने अंगारों में चल कर अपनी भक्ति दिखाई। ग्रामीण इसे वाड़ी विसर्जन कहते है। वाड़ी विसर्जन के दौरान करीब ढाई फीट चौड़ी और आठ फीट लंबी एक खाई खोदी जाती है। खाई में सूखी लकड़ी डालकर उसे दहकते अंगारों में परिवर्तित किया जाता है। इन दहकते अंगारों पर माता के भक्त नंगे पैर चलते हैं।
खास बात तो ये है कि आज तक अंगारों से कभी भी कोई भक्त ना तो चोटिल हुआ है ना ही कोई दुर्घटना हुई। आस्था और भक्ति के कई रूपों में यह भी एक रूप है, जहां माता के भक्त अंगारों पर चल कर अपनी भक्ति की अग्नि परीक्षा देते हैं। इस तरह के आयोजन जिले के कई गांव में होते हैं।