मुरैना। Morena Latest News : मध्यप्रेदश के मुरैना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां गंदा पानी पीने से ग्रामीणों की तबीयत बिगड़ गई है। बता दें कि 200 साल पुराने कुएं के पानी पीने से करीब 150 लोग बीमार हो गए हैं। जिसके बाद 40 से ज्यादा लोग प्राइवेट डॉक्टर से इलाज करवा रहे हैं। जैसे ही इस घटना की सूचना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तो लगी तो पूरा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। गांव में अब टीम गठित कर जांच होगी। ये पूरा मामला जौरा इलाके के बरहाना गांव का है।