'चावल तो दे रहे हैं' ग्रामीणों की समस्या सुनकर बोले कांग्रेस विधायक, तो लोगों ने कलेक्टर-SP के सामने ही लगा दी क्लास! |Villagers Angry on Congress MLA Ravindra Singh tomar when he Reach to Flood Affected Area

‘चावल तो दे रहे हैं’ ग्रामीणों की समस्या सुनकर बोले कांग्रेस विधायक, तो लोगों ने कलेक्टर-SP के सामने ही लगा दी क्लास!

तो लोगों ने कलेक्टर-SP के सामने लगा दी क्लास! Villagers Angry on Congress MLA Ravindra Singh tomar when he Reach to Flood Affected Area

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: August 6, 2021 6:44 pm IST

मुरैना: बारिश और बाढ़ के चलते मध्यप्रदेश में हालात दिन ब दिन खराब होते नजर आ रहे हैं। हालांकि एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य करते हुए हजारों लोगों की जान बचाई है। वहीं, जनप्रतिनिधि भी बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा कर लोगों को राहत पहुंचाने की कवायद में जुटे हुए हैं। लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाका का दौरा करने पहुंचे रविंद्र तोमर की आज ग्रामीणों ने जमकर क्लास लगा दी। हैरानी की बात ये है कि ग्रामीणों ने कलेक्टर और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही विधायक महोदय की क्लास लगा दी।

Read More: बाढ़ के पानी के सामने नहीं टिक पाया 2410 करोड़ की लागत से बना पुल, सिंध नदी पर बना दूसरा पुल भी बहा

दरअसल विधायक रविंद्र तोमर ने कलेक्टर एसपी के सामने ग्रामीणों की मदद की बात कही। इस पर ग्रामीण भड़क गए और कहा कि मुसीबत में फोन तक नहीं उठा रहे हो। ग्रामीणों ने कहा मुसीबत के समय आप गाड़ियों पर बैठ कर इधर-उधर घूम रहे हो ग्रामीणों के खाने की और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है।

Read More: ऐसे पेड़ों की चढ़ा दी बलि, जो हैं विलुप्त होने की कगार पर, आखिर गोदाम जो बनाना है

ग्रामीणों की समस्या सुनकर विधायक रविंद्र तोमर ने कहा कि राशन तो दे रहे हैं। विधायक की इस बात को सुनकर ग्रामीण और भड़क गए। एक ग्रामीण भडकते हुए कह दिया कि जिस राशन पर को आप अपना बता रहे हैं, वह भाजपा के पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर ने भेजा है। ग्रामीणों ने विधायक रविंद्र तोमर से कहा कि अबकी बार चुनाव में वोट मांगने आना तब तुम्हारे लिए पेटियां भरेंगे। ग्रामीणों का गुस्सा देख विधायक रविंद्र तोमर की बोलती बंद हो गई और वे कार में बैठकर चलते बने।

Read More: निरीक्षण के दौरान स्कूल में नहीं मिले शिक्षक, जिला शिक्षाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

 
Flowers