oxygen tax | University will collect oxygen tax from those who come for a

टहलने आने वालों से ऑक्सीजन टैक्स वसूलेगा विश्वविद्यालय ! सुबह-शाम आते है हजारों लोग सैर पर

परिसर में टहलने आने वालों से स्वैच्छिक ऑक्सीजन कर वसूल सकता है विक्रम विश्वविद्यालय University will collect oxygen tax from those who come for a walk Thousands of people come morning and evening for a walk

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 2, 2021/8:33 pm IST

University will collect oxygen tax

उज्जैन (मध्य प्रदेश), दो अगस्त । मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित शासकीय विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति अखिलेश कुमार पांडे ने सोमवार को कहा कि विश्वविद्यालय अपने परिसर में ताजी हवा के लिए सुबह-शाम टहलने आने वालों पर स्वैच्छिक ऑक्सीजन कर लगाने पर विचार कर रहा है। पांडे ने कहा, ‘‘हमारे विश्वविद्यालय के परिसर में रोज सुबह-शाम शहर के 5,000 से 7,000 लोग टहलने, दौड़ने, साइकिल चलाने आते हैं क्योंकि परिसर में काफी हरियाली और पेड़-पौधे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों से हमारा निवेदन है कि वे विश्वविद्यालय को कुछ राशि सहयोग में दें या परिसर में खुद ही पेड़ लगाएं और उनका संरक्षण करें, ताकि पूरे परिसर को और हरा-भरा किया जा सके।’’

Read More: बड़ा फैसला! फिलहाल बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए यहां लिया गया फैसला
University will collect oxygen tax

पांडे ने बताया कि कोविड के दूसरी लहर में देश ने ऑक्सीजन की कमी को बहुत करीब से झेला और उसकी उपयोगिता को समझा है। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए ऐसा मान लीजिए कि यह स्वैच्छिक कर जैसा है जो आप स्वयं पर लगा रहे हैं।’’

Read More: छत्तीसगढ़ में जीएसटी संग्रहण में 33 प्रतिशत की वृद्धि, कोरोना महामारी के बावजूद आर्थिक गतिविधियां जारी रहीं

पांडे ने बताया कि छात्रों को भी इस काम में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक पेड़ रोज 550 से 650 लीटर तक ऑक्सीजन देता है।