श्योपुरः Vijaypur Vidhan Sabha By Election Result मध्यप्रदेश की विजयपुर विधानसभा में वोटों की गिनती अब खत्म हो गई है। रुझान अब परिणाम में बदल गया है। यहां से मुकेश मल्होत्रा ने जीत दर्ज की है। वनमंत्री रामनिवास रावत की यहां करारी हार हुई है। कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7 हजार 228 वोट से जीत दर्ज की है। रावत 16वें राउंड तक आगे थे। हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।बता दें कि विजयपुर उपचुनाव के लिए 20वें राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत 6523 वोट से पीछे चल रहे थे। कांग्रेस को इस समय तक 97 हजार 318 और रावत को 90,795 वोट मिले थे।
पहला राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4049
रामनिवास रावत (भाजपा) : 3871
दूसरा राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3977
रामनिवास रावत (भाजपा) : 6630
तीसरा राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4831
रामनिवास रावत (भाजपा) : 4133
चौथा राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस)- 4202
रामनिवास रावत (भाजपा)- 5260
पांचवा राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 3883
रामनिवास रावत (भाजपा) : 6796
6वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4686
रामनिवास रावत (भाजपा) : 4180
7वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 264
रामनिवास रावत (भाजपा) : 1767
8वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5136
रामनिवास रावत (भाजपा) : 5610
9वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5382
रामनिवास रावत (भाजपा) : 3597
10वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5768
रामनिवास रावत (भाजपा) : 3893
12वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4699
रामनिवास रावत (भाजपा) : 4036
14वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4333
रामनिवास रावत (भाजपा) : 2889
15वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 6179
रामनिवास रावत (भाजपा) : 2632
16वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 6481
रामनिवास रावत (भाजपा) : 3143
17 वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5665
रामनिवास रावत (भाजपा) : 2582
18वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 5008
रामनिवास रावत (भाजपा) : 5186
19वां राउंड
मुकेश मल्होत्रा (कांग्रेस) : 4540
रामनिवास रावत (भाजपा) : 4742
Vijaypur Vidhan Sabha By Election Result Update काउंटिंग स्थल पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। केवल अधिकृत पासधारी व्यक्ति ही प्रवेश कर सकता है। बिना पास के किसी को भी काउंटिंग सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक काउंटिंग सुपरवाइजर, एक काउंटिंग असिस्टेंट, एक काउंटिंग स्टाफ तथा एक माइक्रो ऑब्ज है।
मतगणना हॉल में मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, कैमरा, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बीड़ी, सिगरेट और गुटखा प्रतिबंधित है। किसी को भी मतगणना हॉल में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। केवल आरओ, एआरओ, काउंटिंग सुपरवाइजर जो ईटीपीबीएमएस इनकोर से जुडे हैं, वे केवल ईटीपीबीएमएस इनकोर ओपन करने के लिए ओटीपी के लिए मोबाइल ले जा सकते हैं।
महिला का पति और ससुराल वालों पर जलाने का आरोप;…
7 hours ago