Vijaypur Assembly By-Election Update: Tribal people going to vote were stopped by bullies and fired in the air

Vijaypur Assembly By-Election Update: मतदान के बीच दबंगों की दादागिरी! वोट डालने जा रहे आदिवासियों से छीनी पर्ची, हवाई फायरिंग कर की दशहत फैलाने की कोशिश

मतदान के बीच दबंगों की दादागिरी! वोट डालने जा रहे आदिवासियों से छिनी पर्ची, Vijaypur Assembly By-Election Update: Tribal people going to vote were stopped by bullies and fired in the air

Edited By :  
Modified Date: November 13, 2024 / 12:26 PM IST
,
Published Date: November 13, 2024 9:29 am IST

श्योपुरः Vijaypur Assembly By-Election Update मध्यप्रदेश विधानसभा की बुधनी और विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुचारु और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी करने के बाद सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2,54,817 है, जिसमें 1,33,581 पुरुष और 1,21,131 महिला और 103 सेवाकर्मी मतदाता शामिल हैं। जबकि बुधनी में 2,76,604 मतदाता हैं जिनमें 1,47,197 पुरुष, 1,33,401 महिला और 195 सेवाकर्मी वोटर शामिल हैं। मतदान केंद्रों की बात करें तो विजयपुर में 327 मतदान केंद्र हैं, जबकि बुधनी के लिए यह आंकड़ा 363 है।

Vijaypur Assembly By-Election Update इसी बीच अब श्योपुर जिले के विजयपुर सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दबंगों ने मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की है। कुछ दबंगों ने वोट डालने जा रही आदिवासियों को रोक दिया। इतना ही नहीं उनकी मतदान पर्ची भी छिन ली गई। इसके साथ ही हवाई फायरिंग भी किया। आसपास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

कांग्रेस प्रत्याशी नजरबंद

विजयपुर के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने पुलिस सुरक्षा में मतदान किया। दरअसल मुकेश मल्होत्रा को नजरबंद किया गया है।
सुरक्षा के चलते और हमला होने की आशंका के चलते ऐसा फैसला लिया गया है। मतदान करने के बाद उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मुझे भाजपा ने कैद कर रखा है। वहीं भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत भी अब मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गए हैं। कुछ ही देर में वे मतदान करेंगे। इससे पहले उन्होंने मंदिर में पूजा की। उन्होंने IBC24 से बातचीत में कहा कि मुझे भरोसा है कि जनता मुझे चुनेंगी। कांग्रेस लोगों में भ्रम फैला रही है, लेकिन जनता समझदार है, वो विकास के लिए वोट करेंगी।

Read More : Weather Update Today: ठंड के बीच भारी बारिश होने की संभावना! 15 नवंबर तक ​इन हिस्सों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

आदिवासी बहुल विजयपुर विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला

विजयपुर विधानसभा श्योपुर जिले में स्थित है। यह एक आदिवासी बहुल सीट है। यहां उपचुनाव कांग्रेस से छह बार विधायक रहे रामनिवास रावत के दल बदलने के कारण हो रहा है। अब रावत बीजेपी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है। दिलचस्प बात यह है कि दोनों ही दलों के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार दल बदलकर आमने-सामने हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp