विदिशा। सिरोंज में रहने वाले एक शख्स ने खेती के ट्रैक्टर में जुगाड़ से नवाचार करते हुए किसानों के लिए इतना बड़ा तोहफा दे दिया है जो कृषि क्षेत्र में बड़ा उपयोगी साबित होगा। इस नवाचार के निर्माता आरिफ खान ने यूट्यूब वीडियो देखकर पुराने ट्रैक्टर में बड़े-बड़े पतले लोहे के पहिए लगाकर खेतों में खरपतवार खत्म करने के लिए स्प्रे जैसे कार्य में बड़ा उपयोगी साबित हो रहा है। इसे देखने के लिए टोंक राजस्थान से किसान भी आए हैं और उन्हें यह अविष्कार बड़ा भाया है। उन्होंने कहा इससे अब खेत में खड़ी-गीली फसलें भी नष्ट नहीं होगी।
सिरोंज में रहने वाले आरिफ खान जो खेती किसानी के साथ कृषि उपकरण बेचने का कारोबार भी करते है। उन्होंने यूट्यूब वीडियो देखकर ट्रैक्टर में कुछ परिवर्तन किये। उन्होंने ट्रेक्टर का पहिया निकाला और उसकी जगह तांगे जैसे पतले ओर बड़े पहिये लगा दिये। उनके इस अविष्कार को देखने टोंक राजस्थान से किसान खलील उल्ला सिरोंज आये और खेत में इस ट्रेक्टर को काम करते हुए देखा। टोंक राजस्थान के किसान कहते हैं कि वाकई ये कमाल का अविष्कार है। इससे फसल का नुकसान नहीं है और यह हर तरह के खेत में चल सकता है।
आरिफ ने बताया कि किसानों की परेशानी को देखते हुए दिमाग मे कुछ करने का ख्याल आया और इंटरनेट पर सर्च कर यह ट्रेक्टर बना दिया। आरिफ ने बताया कि विदेशों में इस तरह के ट्रेक्टर का काफी इस्तेमाल होने लगा है, देश मे गुजरात मे कई जगह इसे बना लिया गया है। मध्यप्रदेश में अब इसकी शुरुआत हो रही है। जब खेत में फसल ऊग आती है तब नार्मल ट्रेक्टर खेत मे ले जाने से चौड़े टायरों के नीचे काफी फसल दबकर नष्ट हो जाती है। दूसरा खेत मे नमी है तो ट्रेक्टर खेत मे चल नहीं पाता खीचड़ में फस जाता है। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें