Vidhayak saree video viral: विदिशा। मध्य प्रदेश की विदिशा की तहसील सिरोंज में इन दिनों श्री रामलीला का उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा का एक और विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे साड़ी पहने डांस करते नजर आ रहे है। इससे पहले उनका एक और विडियो बीते दिन वायरल हुआ था जिसमें वे गोरी नाचे-निगोरी नाचे गाने पर डांस करते नजर आ रहे थे। बता दें ये दोनों वीडियों रामलीला उत्सव के समापन कार्यक्रम के है। दूसरे वीडियो में सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा के साथ कुरवाई विधायक हरि सप्रे भी साड़ी पहने डांस करते नजर आ रहे है।
Vidhayak saree video viral: दोनों विधायक का ये वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।बता दें कि यह वीडियो नवरात्रि में मां डांग वाली माता श्री महामाई के दरबार में 10 दिन से चल रहे कार्यक्रम के आखरी दिन उस समय के डांस का है जब श्री राम रावण का वध कर अयोध्या वापस आए और अयोध्या में खुशियां मनाई गई। उसी क्रम में श्री राम लीला के दो पुरूष कलाकारों द्वारा महिलाओं की भेषभूषा में नृत्य किया खुशी से भाव विभोर होकर श्री महामाई सेवा समिति के संरक्षक विधायक श्री उमाकांत शर्मा जी भी नृत्य करने लगे।
Vidhayak saree video viral: जहां श्री राम जी के अयोध्या वापसी पर खुशियां मनाने के साथ बधाईयां गाई जा रही थी। इस दौरान उपस्थित समिती के सदस्य और भक्त गण भी खुशी से झूम रहे थे। ये नजारा देख विधायक भी खुद को रोक न पाए अस्वस्थ होने के बाद भी झूम कर डांस करने लगे। हाथ में मजीरा लेकर जमकर झूमते नजर आए। उनक ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कई लोगों ने इसे गलत तरीके से प्रसतुत किया। जिसके बाद विधायक ने इसे ओछी मानसिकता का बताया। हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
ये भी पढ़ें- 3 ट्रकों में हुई भीषण टक्कर, हादसे में ट्रक के केबिन में फंसा मासूम, पुलिस ने ऐसे बचाई जान
ये भी पढ़ें- महालक्ष्मी राजयोग से बदलेगी इन राशि वालों की किस्मत, भाग्योदय के साथ होगी पैसो की बारिश
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Indore Suicide : DFO ने सरकारी आवास में लगाई फांसी…
11 hours ago