Hailstorm with rain in Vidisha : विदिशा। मध्यप्रदेश में इस समय बारिश का कहर देखा जा रहा है। दिन प्रतिदिन मौसम में बदलाव हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने अपना प्रकोप दिखाया है। वहीं विदिशा जिले में आसमान से आफत अभी लगातार जारी है। जिले के अनेकों तहसीलों के ग्रामों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है तो वहीं तेज बारिश के चलते जीवन झाला कान हैं। भारी ओलावृष्टि के चलते अन्नदाताओं की खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी हैं।
Hailstorm with rain in Vidisha : हर तरफ खेत सड़के गलियां घर के आंगन ओलों से पटे पड़े हैं। खेतों में खड़ी धनिया सरसों चना गेहूं की फसलें लगभग नष्ट और बर्बाद हो चुकी है। जिले की तहसील सिरोंज और गंजबासौदा खासे प्रभावित हुए हैं। वहीं कुछ किसानों की फसलें कटकर खलियान में आ चुकी थी उसे भी ओलावृष्टि के चलते काफी नुकसान हुआ है।
read more : मैरिज हॉल में सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में थे लड़का-लड़की, तभी पुलिस ने मारी रेड
Hailstorm with rain in Vidisha : तहसील गंजबासौदा के मसूदपुर पिथोली धनवाय मनिया बरखेड़ा जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है। गंजबासौदा तहसील के लगभग आधा दर्जन गांव भी आसमानी आफत के चलते बर्बाद हुए हैं। जिले में बारिश अभी भी लगातार जारी है तो कहीं कहीं ओलावृष्टि भी अपना कहर बनाए हुए हैं। हर तरफ बर्फ की सफेद चादर जैसी बिछी पड़ी है और चारों ओर कश्मीर जैसा नजारा दिखाई देता है।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
3 hours ago