Drunk woman lying in the middle of the road

Nashe me mahila: नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर लेटी महिला, हाई वोल्टेज ड्रामा देख जुटे लोग

Drunk woman lying in the middle of the road: विदिशा में सिविल लाइन थाने के अहमदपुर चौराहे में एक शराबी महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। यह महिला शराब के नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर लेटी रही।

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 11:44 PM IST
,
Published Date: November 16, 2024 11:44 pm IST

विदिशा: Drunk woman lying in the middle of the road विदिशा में सिविल लाइन थाने के अहमदपुर चौराहे में एक शराबी महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। यह महिला शराब के नशे में धुत्त होकर बीच सड़क पर लेटी रही। पुलिसकर्मियों ने समझाने की कोशिश की। वहीं जब महिला नहीं मानी तो एंबुलेंस से महिला को हॉस्पिटल भेजा गया है।

read more:  उप्र : भदोही के भाजपा सांसद की कथित दावत में गोश्त के टुकड़े न मिलने पर हंगामा

वहीं विवेकानंद चौराहे के पास एक अधेड़ महिला का छत विक्षिप्त हालत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब दुकान के सामने की है, जहां देर शाम एक वृद्ध महिला का शव मिला जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस में शव को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा जिसका सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

read more:  Manipur Violence: प्रदेश में बने कर्फ्यू जैसे हालात, 7 जिलों में बंद की गई इंटरनेट सेवाएं, सरकार अलर्ट

Drunk woman lying in the middle of the road इस मामले में कोतवाली टीआई मनोज दुबे का कहना है कि फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है और मौत किन कारणों से हुई है यह भी अभी साफ नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा। वहीं पुलिस शराब दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना की जानकारी जुटाने में लग गई है।

 
Flowers