Disaster raining in this city of the state:विदिशा : मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश कि वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार 2 दिनों से प्रदेश से हो रही बारिश कि वजह से हर कोई परेशान है। इस बारिश कि वजह से अभी तक कई गांव और जिले जलमगन हो गये है। वही इस दौरान मध्यप्रदेश के विदिशा जिले कि हालत बेहद ख़राब है। जिले में लगातार भारी वर्षा की वजह से हालत बहुत ख़राब हो गई है। जिले के अलग अलग गॉंव में बाढ़ की वजह से लोग अपने आपको बचने के लिए अपने घर की छतो में बैठने पड़ा , तो वही जिन लोगो को जहा जगह मिली वह अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए चले गए। वही जिसके पास जगह नहीं थी, वो बाढ़ कि चपेट में आ गए। प्रदेश में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने डैम के गेट खोल दिए थे , जिसकी वजह से बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ा और लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा. >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
ये भी पढ़े: आज की सुर्खियां, सुनिए श्रवण की आवाज में 27 नवंबर 2021
Disaster raining in this city of the state: इस बारिश कि वजह से बेतवा नदी का जल शहरी क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है। जिसके कारण जिले के नदी पुरा रोड ,रामलीला क्षेत्र ,रायपुरा क्षेत्र एवं भगत सिंह कॉलोनी में पानी भर जाने कि वजह से 1 मंजिल के आसपास लोगों के घर डूब चुके है। हालात को देखते हुए रात करीबन 2:00 बजे तक एसडीआरएफ कि टीम ने रेस्क्यू जारी रखा था। वही आज सुबह से 1 दर्जन से अधिक लोगों को घरों के छतों में से बाहर निकाल कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
ये भी पढ़े: चीन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े, शेनझेन में लॉकडाउन
Disaster raining in this city of the state:आपको बता दें कि इस बारिश कि वजह से जिले के कुल सौ के लगभग गांव में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। जिसमें से 53 गांव में स्थिति बहुत ख़राब है. हालात को देखते हुए , जिला प्रशासन ने वायु सेना की मदद मांगी है। अधिक वर्षा कि वजह से आज वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर विदिशा जिले के 53 गांव के लोगों को एअरलिफ्ट करके सुरक्षित स्थानों पर भेजेंगे। वही शहर की हालात को देखते हुए प्रशासन ने आज भी स्कूलों कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।