Fire on bike: इस वीडियो को देखने के बाद आप बाहर नहीं खड़ी करेंगे बाइक, जरूर देखें युवक की ये करतूत |

Fire on bike: इस वीडियो को देखने के बाद आप बाहर नहीं खड़ी करेंगे बाइक, जरूर देखें युवक की ये करतूत

fire on bike: जहां एक सिरफिरा युवा घर के बाहर कड़ी बाइक को आगे कर देता है और भाग निकलता है सीएसपी विदिशा के मुताबिक हम कुछ इनपुट मिले हैं और हम आरोपी तक पहुंच रहे हैं और उस पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2023 / 05:26 PM IST
,
Published Date: September 5, 2023 5:24 pm IST

fire on bike: विदिशा। एक सिरफिरे युवक से आम शहरी दहशत में हैं, यह सिरफिरा युवक घर के बाहर खड़ी बाइक में पेट्रोल की नली निकालकर उसमें माचिस से आग लगा देता है और वहां से भाग खड़ा होता है। ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है जिसमें पुलिस आरोपी तक अभी तक नहीं पहुंच पाई। एक बार फिर ऐसी घटना सिविल थाना क्षेत्र के राम द्वारा मोहल्ले में हुई है। जहां एक सिरफिरा युवा घर के बाहर कड़ी बाइक को आगे कर देता है और भाग निकलता है सीएसपी विदिशा के मुताबिक हम कुछ इनपुट मिले हैं और हम आरोपी तक पहुंच रहे हैं और उस पर वैधानिक कार्रवाई करेंगे।

read more:  Maharashtra industrial development corporation vacancy 2023: महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम में निकली बंपर वैकेंसी, फटाफट कर लें आवेदन

पहले कोतवाली थाना अंतर्गत गुरुद्वारा क्षेत्र में एक युवक दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक की पेट्रोल की नली निकलता है और फिर उसे पर माचिस की तीली उछाल देता है। जिससे बाइक धूधूकर जल उठती है और यह लड़का इस करतूत को अंजाम देकर भाग निकलता है। पहले भी ऐसे ही एक युवक की पूरी घटना सीसीटीवी कमरे में कैद हो चुकी थी लेकिन पुलिस आज तक उस युवक तक नहीं पहुंच पाई और आज ऐसी फिर एक घटना अब सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आई है। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है जिसमें ऐसा ही एक लड़का बाइक में माचिस की तीली लगाकर आग लगा देता है और वहां से भाग निकलता है।

read more:  President Of Bharat: मोदी सरकार कर रही इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल, जी20 के इस आमंत्रण कार्ड में दिखी झलक

घटना का सीसीटीवी फुटेज संबंधित बाइक मलिक ने पुलिस को सौंप दिया है और इस आधार पर सीएसपी विदिशा ऐसे सिरफिरे लड़के तक पहुंचाने की बात कह रहे हैं, उनका कहना है कि हमें कुछ इनपुट मिल गए हैं और जल्द ही हम उसे लड़के को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही करेंगे।

 
Flowers