विदिशा। जिले की तहसील पठारी के ग्राम जरतौली में खेत में से निकलने वाले विद्युत पोल और तारों से निकली चिंगारी ने लगभग 20बीघा गेहूं की सूखी फसल को अपने चपेट में ले लिया धू-धू कर गेहूं की फसल जलने लगी। ग्रामीणों को जैसे ही खेत में आग लगने की जानकारी हुई फौरन ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जन अपने ट्रैक्टर लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां आग लगातार बढ़ती जा रही थी।
लगभग एक दर्जन ट्रैक्टर से आग के संपर्क को दूसरे खेत में जाने से रोकने के लिए ट्रैक्टरों से ग्रामीण जन काम शुरू कर दिया। ग्रामीण जनों द्वारा ही विकराल होती आग के वीडियो बनाना शुरू कर दिया। गौरतलब है कि पठारी क्षेत्र में दमकल नहीं होने के कारण बासौदा से दमकल बुलाई गई, तब तक 20 बीघा क्षेत्र में खरीफ फसल जलकर खाक हो चुकी थी। इसी ग्राम के 4 किसानों की फसलों को इस आग के कारण नुकसान हुआ है और जिसका नुकसान करीबन ₹6 लाख रुपए निकाला गया है। IBC24 से मनोज पांडे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें