Reported By: Jitendra singh chauhan
,विदिशा। बच्चों के लिए मोबाइल देखना कितना खतरनाक हो सकता है इसका सबक बासौदा शहर में 11 वर्षीय नाबालिक की मृत्यु की घटना से लिया जा सकता है । घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब 11 वर्षीय क्रिश सेन अपने घर पर पलंग पर लेटकर मोबाइल देख रहा था । अचानक उसके हाथ से मोबाइल छूट गया। जैसे ही वह नीचे झुककर उसे उठाने की कोशिश करने लगा तभी गले में पहने ताबीज फस गया।
इसी दौरान बालक पलंग से नीचे गिर गया और उसके गले में बंधी आंटी से फंदा लग गया। गंभीर हालत में बच्चे को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। घटना के समय उसकी मां घर में ही मौजूद थी जो अन्य काम कर रही थी।
इकलौते बेटे की दुर्घटनावस हुई मौत के बाद मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है। उनकी आंखों के सामने ही हंसता खेलता बेटा अचानक चला गया। इस खबर को दिखाने का हमारा मकसद यह भी है कि आप अपने बच्चों को लेकर सजग रहें।
Follow us on your favorite platform: