Reported By: Mahendra Singh Kushwaha
,Video of hooliganism of TI’s son in Gwalior : ग्वालियर। ग्वालियर में एक टीआई के बेटे की गुंडागर्दी सामने आई है। कार ओवरटेक के बाद हुई बहस पर टीआई के बेटे ने कार सवारों को बेरहमी से पीटा है और टाउनशिप में घुसकर क्रिकेट बैट से तोड़फोड़ की है। घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज के वायरल होने के बाद हुआ है। घटना में कार सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। वही पुलिस ने टीआई के बेटे को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है।
Video of hooliganism of TI’s son in Gwalior : दरअसल शहर के सिरोल थाना क्षेत्र के सनवैली टाउनशिप निवासी राहुल सिंह तोमर ने पुलिस को बताया कि रात के समय वह अपने भाई अंशुल सिंह तोमर और दोस्त उदेश्वर सिंह के साथ डिनर करने के लिए हाइवे पर गए हुए थे और वह अपनी कार से घर वापस आ रहे थे। तभी पीछे से एक सफेद रंग की कार ने उनको ओवरटेक कर आगे लगा दी। राहुल ने इस तरह ओवरटेक का विरोध किया तो कार चालक व उसके साथियों ने उतरकर उससे गाली गलोज करते हुए शराब के लिए पैसे मांगे और उनके साथ मारपीट कर दी।
राहुल व उसके साथी किसी तरह बचकर सनवैली में भागे तो वहां भी हमलावर पहुंच गए। उन तीनों को जमकर पीटा और नशे में क्रिकेट बैट से तोड़फोड़ कर दी। पीटते वक्त युवक ने अपना नम पवन उर्फ पंकज चौहान, दूसरे ने आदिराज सिंह चौहान, उनके अन्य चार साथी अन्य और सिक्युरिटी गार्ड है। हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राहुल को काफी चोट आई थी। इसलिए उसे अस्पताल मे उपचार के लिए भेजा। जब घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पता चला कि मारपीट करने वाला आरोपी पंकज चौहान मुरैना जिले में पदस्थ मलखान सिंह चौहान का बेटा है। फ़िलहाल पुलिस ने आरओपी टीआई के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है।
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
5 hours ago