Veteran leaders meeting at Bhopal BJP headquarters : भोपाल। मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों होने वाले बीजेपी के दिग्गज पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरों के लिए भोपाल में लगातार चिंतन मंथन जारी है। इसके लिए शनिवार देर शाम भोपाल स्थित बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में बड़े नेताओं की नाइट मीटिंग बुलाई गई। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अष्वणी वैष्णव, समेत नरेन्द्र सिंह तौमर, कैलाश विजय वर्गीय वीडी शर्मा हितानंद शर्मा जैसे दिग्गज नेता शामिल रहे।
Veteran leaders meeting at Bhopal BJP headquarters : बैठक में अमित शाह और 12 अगस्त को सागर में संभावित पीएम मोदी के दौरे को लेकर कार्यक्रम और जिम्मेदारियां तय की गईं। इसके साथ ही चुनाव मैनेजमेंट से जुडी हुई और घोषणा पत्र जैसी समितियों की जिम्मेदारी देने पर भी बातचीत की गई। माना जा रहा है कि कुछ उप समितियों की सूचि तय कर एमपी बीजेपी ने दिल्ली भेजी है। रविवार दोपहर एक बार फिर एमपी बीजेपी के दिग्गज नेताओं की बैठक का दौर जारी कर सकता है।
Satta Matka: अंकों पर पैसों का खेल… लगा रहे थे…
2 hours ago