Vegetable prices increased due to change in weather

शहर में आसमान छू रहे सब्जियों के दाम, 100 रुपये किलो के पार बिक रही पसंदीदा सब्जियां..!

Vegetable prices increased: Vegetable prices increased due to change in weather, ठंड ने बरपाया कहर, मौसम के परिवर्तन से बढ़े सब्जियों के दाम।

Edited By :  
Modified Date: January 31, 2023 / 11:09 AM IST
,
Published Date: January 31, 2023 11:06 am IST

Vegetable prices increased due to change in weather: इंदौर । मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर इस समय ज़ोरदार ठण्ड की चपेट में है, जिससे जनजीवन तो प्रभावित हो रहा है। इसके साथ ही अब इसका असर सब्जियों पर भी पड़ता दिख रहा है। शहर की सबसे बड़ी चोइथराम सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम बढ़ गए है।

 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज़

दरअसल, इंदौर शहर में मौसम की बेरुखी के कारण एक बार फिर सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं। मौसम के इस परिवर्तन से सबसे ज्यादा असर हरी सब्जियों पर पड़ा है और सब्जियां ठंड के कारण खराब होने लगीं है। मंडी में टेंसी, हरी मिर्च, गराडू, मेथी और पालक के दाम में 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है, जबकि मटर और टमाटर सबसे सस्ते बिक रहे हैं।

100 रुपए किलो बिक रहा गराडू

Vegetable prices increased due to change in weather: ठण्ड में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला गराडू 100 रुपए किलो बिक रहा है, जिसकी बढ़ी वजह आवक की कमी बनी हुई है। हालांकि मालवा निमाड़ में कोहरे का असर कम नज़र आया है, जबकि ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में सबसे अधिक स्थिति ख़राब बनी हुई है। वर्तमान में शहर का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया है। इससे पहले भी शहर में कोल्ड-डे के चलते विजिबिलिटी भी काफी कम बनी थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers