भोपाल। देश के साथ ही मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर पर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। मामले को लेकर कांग्रेसी नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मामला धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा हुआ है। लाउडस्पीकर स्ट्रिक्टली बंद करना ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ें: चोरी का कबाड़ी खरीदने के आरोप में गिरफ्तार हुए कांग्रेस नेता सहित 4 आरोपी, 20 लाख से अधिक का कबाड़ जब्त
उन्होंने कहा कि जो परंपराएं हैं बनी हुई हैं. उन्हें चलने देना चाहिए। सरकार जनता से सीधी बात कर सकती है। उनकी अनुमति को आधार बना सकती है।
यह भी पढ़ें: गुंडे-बदमाशों के खिलाफ फुल स्पीड में ‘मामा’ का बुलडोजर, अवैध कब्जों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आपसी सहमति के आधार पर इस विषय पर काम होना चाहिए। जरूरी नहीं है कि हर बात के लिए कानून बनाया जाए। आपसी समझ से भी काम हो सकता है। इस बात पर जरू विचार होना चाहिए कि समाज को किस चीज की आवश्यकता है और किस चीज की नहीं।
‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
3 hours ago