Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल: Varanasi Mumbai Flight Emergency Landing बनारस से मुंबई जा रही फ्लाइट की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दरअसल, अकासा एयर की फ्लाइट में एक यात्री की मौत हो गई। आनन फानन में विमान के क्रू ने एटीसी से संपर्क किया और पूरी स्थिति बताते हुए भोपाल एयरपोर्ट पर विमान को लैंड कराने की अनुमति मांगी। जिसके बाद फ्लाइट को भोपाल में उतारा गया और पेसेंजर के शव को को अस्पताल पहुंचाया गया।
Varanasi Mumbai Flight Emergency Landing हालांकि पैसेंजर की मौत होने का कारण अज्ञात है, लेकिन क्रू का कहना है कि उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई थी। लैंडिंग कराने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। आपको बता दें कि तय समय के हिसाब से फ्लाइट को दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करना था। लेकिन यात्री की मौत की वजह से फ्लाइट को भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने यात्री की जांच की, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। हालांकि अभी यात्री के संबंध में जानकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के अनुसार, वह वाराणसी से ही विमान में सवार हुआ था। उसका मुंबई तक का टिकट था। बीच में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी।
Follow us on your favorite platform: