भोपाल: UPSC 2020 Topper यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 का फाइनल रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसमें मध्य प्रदेश भोपाल की (Jagriti Awasthi) जागृति अवस्थी ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जागृति ने (MNIT Bhopal) मैनिट मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साल 2017 में बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किया है। वह भेल (BHEL) में नौकरी करती थीं। लेकिन भेल में क्लास वन की नौकरी छोड़कर यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं और दूसरे अटेम्प में देश में दूसरी और महिला वर्ग में उनकी पहली रैंक आई है।
Read More: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, हर जिले के एक स्कूल में शुरू होगी व्यावसायिक शिक्षा
जागृति की मां मधुलता अवस्थी ने कहा कि उनके लिए बेटा-बेटी बराबर हैं। मेरी बेटी जो दूसरी रैंक हासिल की है। यह तो उम्मीद नहीं थी। इतना पता था कि तैयारी अच्छी की है।
जागृति का मानना है कि इंजीनियरिंग के क्षेत्र में समाज को लेकर कुछ उल्लेखनीय कार्य करना मुमकिन नहीं था। इसलिए लोक सेवा की राह का चयन किया। उनका कहना है कि वे रुरल समाज में कुछ ऐसा परिवर्तन लाना चाहती हैं जिससे तीस-चालीस साल बाद जब भी वे किसी मुकाम पर पहुंचें तो लोग कहें कि उन्होंने समाज में बड़ा बदलाव किया।
जागृति भोपाल के शिवाजी नगर में रहती हैं। जागृति अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ भाई डॉक्टर सुयश अवस्थी को देती हैं। एमबीबीएस कर रहे सुयश ने जागृति को बीएचईएल की नौकरी छोड़ने की हिम्मत दी और यूपीएससी की तैयारी में हर समय पूरा सहयोग किया। इस दौरान चार साल तक टीवी नहीं देखा और तैयारी में जुटी रही।