Uproar of Hindu Dharmasena in the mall located at Jabalpur Civic Center : जबलपुर। जबलपुर के सिविक सेंटर स्थित मॉल में हिंदू धर्मसेना का जमकर हंगामा हुआ। मॉल में चल रहे फैशल शो को हिन्दू धर्मसेना ने रोका। मुस्लिम आयोजकों द्वारा ये आयोजन कराया जा रहा था। हिन्दू युवतियों से रैम्प वॉक करवाने का विरोध जताया। कार्यकर्ताओं के हंगामें की वजह से बीच में भी ही फैशन शो रद्द किया गया। ओमती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
2 hours ago