रिपोर्ट- नवीन सिंह, भोपाल: UP Election Factor यूपी समेत 5 राज्यों के चुनावी नतीजे बीजेपी के लिए खुश करने वाले हैं। 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन रही है, जिससे बीजेपी शासित राज्यों में उत्साह है। खासकर मध्यप्रदेश में क्योंकि यहां के कई बीजेपी नेताओं ने यूपी चुनाव में जमकर प्रचार किया था। अब अगले साल एमपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में उन फैक्टर्स का जरूर ध्यान रखा जाएगा, जिसने योगी सरकार को फिर से सत्ता दिलाई है। खासकर योगी की छवि और उनके कुशल नेतृत्व को ध्यान में रखकर एमपी में काम किया जाएगा, ताकि आगामी चुनाव में बीजेपी को फायदा हो।
UP Election Factor यूपी समेत 5 चुनावी राज्यों में वोटों की गिनती के साथ नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं। कोई भी पार्टी या अलायंस बीजेपी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में लौटने से रोक नहीं पाए हैं। पंजाब में जरूर आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर झाड़ू फेर दी है, पूरे देश में भगवा परचम की बात करें तो बीजेपी और उसके साथी पार्टियों का राज 18 राज्यों में ज्यों का त्यों कायम हैं। पांच राज्यों का ये चुनाव उसमें कोई बदलाव नहीं कर सका है। नतीजों के बाद मध्यप्रदेश की भारतीय जनता पार्टी में भी गजब का उत्साह है। पार्टी को उम्मीद है कि जिस तरीके की लहर पांचों राज्यों के चुनावों में दिखी है वो मध्यप्रदेश में भी नज़र आएगी। बीजेपी को लगता है कि मध्यप्रदेश के अगले चुनावों में ये फैक्टर काम करेंगे।
दरअसल बीजेपी को मिल रहे माइलेज से कांग्रेस सहम गई है। कांग्रेस अब अगले चुनावों के लिए तैयारियां और तेज़ करेगी, फिलहाल कांग्रेस बहुसंख्यक वोटर्स को साधने के लिए पूरे जतन से जुट चुकी है। लेकिन आम आदमी पार्टी ने पंजाब में शानदार जीत दर्ज करने के बाद अपने तेवर साफ कर दिए हैं कि वो बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए एमपी में पूरी ताकत के साथ मैदान में नज़र आएगी। देश के 5 राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद मध्यप्रदेश में बीजेपी फिर आत्मविश्वास से लबरेज है। अगले चुनाव के लिए बीजेपी यूपी के फॉर्मेट पर ही चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रही है। इसके लिए बीजेपी भगवा को अपना एजेंडा बनाकर आगे बढ़ेगी। देखना दिलचस्प होगा की बीजेपी के विजयरथ को रोकने के लिए कांग्रेस क्या कमाल करती है।
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
5 hours ago